श्री बिषापहर स्तोत्र मंडल विधान एवं गुरुबाणी मंथन शिविर। दिनांक 29-30 अप्रैल एवं 01-02 मई 2025 । अधिक जाननेकेलिए 'आयोजन' (Event ) पेज में क्लिक करे

आचार्य कुंदकुंद नगर

abo

आचार्य कुंदकुंद नगर

सोनागिर क्षेत्र यद्यपि शाश्वत तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर के बाद लघु सम्मेद शीखर के नाम से विख्यात है, किन्तु यहाँ पर आवास, भोजन एवं यातायात की सुविधा नहीं होने से यात्रिगणों का आवागमन अन्यतीर्थ क्षेत्रो की तुलना में अतिन्यून था । आवास एवं भोजन व्यवस्था की कमी को दूर करने के लिए परमागम श्रावक ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने गम्भीरता से विचार किया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर कुन्दकुन्द नगर के निर्माण का कार्य 1998 में प्रारम्भ किया।

इस योजना के अंतर्गत अति आधुनिक 32 डिल्क्स कमरों का निर्माण कर 11 नवम्बर 1999 को म. प्र. के मुख्य मंत्री माननीय श्री दिग्विजय सिंघजी के कर कमलो द्वारा उद्घाटन करा यात्रियों के उपयोग के लिए चालू कर दिया गया है। साथ ही एक विशाल श्रावक भोजनालय एवं इसकी उपरी मंजिल पर 12 आधुनिक सुविधायुक्त कमरों का निर्माण कराकर उन्हें भी यात्रियों के निवात्त के लिए चालू कर दिया है। इन 32 Delux कमरों में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 पंलग, पंखा, कूलर संलग्न टायलेट तथा अपना भोजन चाय बनाने के लिए पेन्ट्री की सुविधा प्रदान की गई है।

सहयोग हेतु 'श्री परमागम श्रावक ट्रस्ट सोनागिर' के बचत खातों के नम्बरों में किसी एक में जमा कर, सूचित करें।

सेन्ट्रल बैंक (दतिया) 3048944249 (CBIN0281424)
स्टेट बैंक (दतिया) 30184904478 (SBIN 0000358)
यूको बैंक (सौनागिर) 11680100002307 (UCBA 1168)