सिद्ध क्षेत्र सोनागिर की तलहटी में बसे श्री कुन्दकुन्द नगर के अंतर्गत भव्य आगम जिनमंदिर स्थित है। जिसमे विदेह क्षेत्र में साक्षात विराजमान सीमंधर आदि 20 तीर्थंकर भगवंत के जिनविम्ब विराजमान है। तथा इसी के उपर भविष्यकालीन 24 तीर्थंकर भगवान के जिनविम्ब विराजमान है। मन्दिर जी में दीवालों पर 22 परीषहों को चित्रित किया गया है। मन्दिर जी में निरंतर पूजन विधान भक्ति का आयोजन किया जाता है। इस मन्दिर का पंचकल्याणक 2009 में पं. ज्ञानचंद जी की प्रेरणा एवं पूनमचंद जी सेठी के निर्देशन में संपन्न हुआ ।