श्री बिषापहर स्तोत्र मंडल विधान एवं गुरुबाणी मंथन शिविर। दिनांक 29-30 अप्रैल एवं 01-02 मई 2025 । अधिक जाननेकेलिए 'आयोजन' (Event ) पेज में क्लिक करे

आगम मन्दिर

abo

आगम मन्दिर

सिद्ध क्षेत्र सोनागिर की तलहटी में बसे श्री कुन्दकुन्द नगर के अंतर्गत भव्य आगम जिनमंदिर स्थित है। जिसमे विदेह क्षेत्र में साक्षात विराजमान सीमंधर आदि 20 तीर्थंकर भगवंत के जिनविम्ब विराजमान है। तथा इसी के उपर भविष्यकालीन 24 तीर्थंकर भगवान के जिनविम्ब विराजमान है। मन्दिर जी में दीवालों पर 22 परीषहों को चित्रित किया गया है। मन्दिर जी में निरंतर पूजन विधान भक्ति का आयोजन किया जाता है। इस मन्दिर का पंचकल्याणक 2009 में पं. ज्ञानचंद जी की प्रेरणा एवं पूनमचंद जी सेठी के निर्देशन में संपन्न हुआ ।

सहयोग हेतु 'श्री परमागम श्रावक ट्रस्ट सोनागिर' के बचत खातों के नम्बरों में किसी एक में जमा कर, सूचित करें।

सेन्ट्रल बैंक (दतिया) 3048944249 (CBIN0281424)
स्टेट बैंक (दतिया) 30184904478 (SBIN 0000358)
यूको बैंक (सौनागिर) 11680100002307 (UCBA 1168)