श्री बिषापहर स्तोत्र मंडल विधान एवं गुरुबाणी मंथन शिविर। दिनांक 29-30 अप्रैल एवं 01-02 मई 2025 । अधिक जाननेकेलिए 'आयोजन' (Event ) पेज में क्लिक करे

श्री महावीर स्वामी मानस्तंभ

abo

श्री महावीर स्वामी मानस्तंभ

पावापुर जिन मन्दिर में विराजमान शासन नायक तीर्थकर महावीर भगवान के सामने अति उतंग मकराने का भव्य मानस्तम्भ है, जिसकी तीनो कटनियों में चारों तरफ क्षेत्रों व कल्याणकों के चित्र उकेरे हुऐ है। उपर - चर्तुमुखी पद्मासन व नीचे चारों खडगासन तीर्थकर महावीर की मूर्तियां मानस्तम्भ में विराजमान हैं।

महावीर जिनालय के सामने भव्य 57 फीट की ऊँचाई वाला भगवान महावीर का मानस्तंभ विराजमान है। जो निरंतर मान को गलाकर जीवन में विनम्रता पूर्वक रहने की प्रेरणा देता है। इसकी स्थापना 2001 में हुआ है ।

सहयोग हेतु 'श्री परमागम श्रावक ट्रस्ट सोनागिर' के बचत खातों के नम्बरों में किसी एक में जमा कर, सूचित करें।

सेन्ट्रल बैंक (दतिया) 3048944249 (CBIN0281424)
स्टेट बैंक (दतिया) 30184904478 (SBIN 0000358)
यूको बैंक (सौनागिर) 11680100002307 (UCBA 1168)