श्री बिषापहर स्तोत्र मंडल विधान एवं गुरुबाणी मंथन शिविर। दिनांक 29-30 अप्रैल एवं 01-02 मई 2025 । अधिक जाननेकेलिए 'आयोजन' (Event ) पेज में क्लिक करे

समाचार

रिश्ते

रिश्ते भी मौसम से हो गये हैं, कभी तपती धूप-से जलते हैं,
और जब सावन-से बरसते हैं तो नदी-नाले-से उफ़न पड़ते हैं,
और सब तहस-नहस कर जाते हैं। पीढ़ियों से संवारी ज़िन्दगी
टूट-बिखर जाती है। हो सकता है कुछ वृक्ष मैंने भी काटे हों,
कुछ टहनियों से फल मैंने भी लूटे हों, हिसाब बराबर करने को
कोई पीछे नहीं रहता। किसे दोष दूॅं, किसे परखूॅं, किसे समझूॅं।
ढहाये गये वृक्ष कभी खड़े नहीं हो पाते दोबारा चाहे जड़ें कितनी भी गहरी हों।
कितना भी बच लें परिणाम तो सबको ही भुगतना पड़ेगा।

▪️ सुशील सेठी 🖋️


post

No comments found.
Leave a Comment
सहयोग हेतु 'श्री परमागम श्रावक ट्रस्ट सोनागिर' के बचत खातों के नम्बरों में किसी एक में जमा कर, सूचित करें।

सेन्ट्रल बैंक (दतिया) 3048944249 (CBIN0281424)
स्टेट बैंक (दतिया) 30184904478 (SBIN 0000358)
यूको बैंक (सौनागिर) 11680100002307 (UCBA 1168)